Popular
मुजफ्फरनगर के खतौली विधायक मदन भैया की बेटी की शादी में जयंत चौधरी समेत अनेक राजनीतिक दिग्गजों ने पहुंचकर दिया आशीर्वाद, भात में 101 रुपये लिये तो कन्यादान के टीके में भी अधिकतम 101 रुपये की ही धनराशि ली

मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली विधानसभा से रालोद विधायक मदन भैया की बिटिया की लोनी के जावली गाँव में हुई शादी में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और मुजफ्फरनगर के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल समेत 70 से अधिक विधायकगण एवं दर्जनों मंत्रियों और सांसदों ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत विवाह समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे।
पिछले दिनों ऐतिहासिक गांव शोरम में भी सामाजिक कुरीतियां दूर करने एवं फिजूल खर्ची पर रोक लगाने को लेकर सभी खाप चौधरियों की तीन दिनों तक पंचायत चली और लोगों से फिजूलखर्ची रोकने का आह्वान किया गया था। इसी से प्रेरणा लेकर खतौली से रालोद विधायक मदन भैया ने अपनी बेटी की शादी में एक अनूठी पहल पेश करते हुए कन्यादान के रूप में केवल 101 रुपया ही लिया। और भात में भी 101 रुपया लिया। वर पक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय गजराज बहादुर नागर के पोते हर्ष से विधायक मदन भैया की बिटिया की शादी संपन्न हुई। वर पक्ष में भी दहेज रहित शादी करने की पेशकश की थी। विदाई सहित सभी रस्मों में केवल 101 रुपया ही दिया गया। जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है।
आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे मुख्य रूप से यह प्रमुख लोग रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, रालोद बिजनौर सांसद चंदन चौहान, सांसद राजकुमार सांगवान, एमएल सी नौबाहर, विधायक राजपाल बालियान, विधायक मिथलेश पाल, विधायक अशरफ अली सहित रालोद के सभी विधायक, एमएलसी जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक पूर्व मंत्री रालोद का पूरा कुनबा मौजूद रहा। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, मंत्री केपी सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल सहित अन्य कई मंत्रीगण, सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद हरेंद्र मलिक, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी सहित समाजवादी पार्टी के कई विधायकों पूर्व मंत्रियों जिला अध्यक्षों में पहुंचकर आशीर्वाद दिया। पूर्व मंत्री एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, सांसद साक्षी महाराज, सांसद सुरेंदर नागर, गौतम बुद्ध नगर से सांसद महेश चंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, मर्गागा सिंह, अब्दुल राव वारिस, विधायक गुलाम अली, विधायक अतुल प्रधान, मृगांका सिंह सहित प्रदेश के करीब 70 विधायकों एवं पूर्व विधायकों पूर्व मंत्रियों ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, नगर पंचायत के अध्यक्षों ग्राम प्रधानों एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर वर वधू का आशीर्वाद दिया। कई किसान संगठनों के नेताओं ने भी विवाह समारोह में भाग लिया।




