E-Paperhttps://gurjarnirdeshak.in/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedगुर्जर सम्मानटॉप न्यूज़शिक्षा जगत
Trending
प्रथम वैवाहिक वर्षगांठ पर अपने गाँव में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 5,100/- रुपये का दान!!

आज मेरठ जिले के गाँव हसापुर निवासी श्री गौरव जैनर जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आरुषि जैनर की प्रथम वैवाहिक वर्षगांठ है और इस शुभ अवसर पर उन्होंने अपने गाँव में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 5,100/- रुपये दान स्वरुप दिए हैं।
टीम ग्राम पाठशाला श्री गौरव जैनर जी और आरुषि जैनर जी का आभार व्यक्त करती है और उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें प्रेषित करती है।
दोस्तों, आपके द्वारा अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए दिए गए दान से ही गाँवों के पुस्तकालयों का निर्माण और संचालन हो रहा है। इसलिए टीम ग्राम पाठशाला आपसे विनम्र अनुरोध करती है कि अपने परिवार की हर खुशी के अवसर पर अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए सांकेतिक दान अवश्य दें🙏




