गौरव गुर्जर की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के भिंड जिले की गोहद तहसील में गौरव गुर्जर की जेपी काकर ब्राह्मण ने गोली मारकर हत्या कर दी केवल और केवल पेशाब करने की बात को लेकर विवाद हुआ तो मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जेपी काकर ने गोली मारकर फरार हो गया 24घंटे से न्याय के लिए गुर्जर समुदाय और परिवारजन गोहद चौराहे के पास चक्का जाम किए हुए हैं किंतु शासन प्रशासन उनकी सुनने को तैयार नहीं है बड़ी विडमाना है देश के गुर्जरों की।
हमारे गुर्जरतत्व को खत्म करने का यह षड्यंत्र है और ऐसे निर्दोष लोगों को मर जाएगा तो फिर जीना ही मुंहाल हो जाएगा।

भिंड – गोहद में धरना समाप्त, प्रशासन ने मान लीं प्रदर्शनकारियों की प्रमुख माँगें
- गोहद में युवा गौरव गुर्जर की हत्या के विरोध में सड़कों पर बैठी माता-बहनों की ताक़त आखिरकार रंग लाई। घटना के बाद 24 घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन के बीच भिंड जिला प्रशासन ने आंदोलनकारियों और परिजनों की सभी प्रमुख माँगें मान ली हैं।
दर्शनकारियों का कहना है कि—
“जब प्रशासन ने हमारी सभी मुख्य माँगों पर सहमति दे दी, तब जाकर हमने आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया।”
इलाके में अब स्थिति सामान्य होने लगी है, जबकि पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।





