गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर – नई कार्यकारणी गठित
अशोक गुर्जर उप निरीक्षक इंदौर
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर – नई कार्यकारणी गठित संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक साधारण सभा बैठक में कार्यकारिणी का चयन करते समय इस बात का यह ध्यान रखा गया कि मध्यप्रदेश के समाजबाहुल्य क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व हो, साथ ही कार्यकारणी में युवाओं एवं महिला वर्ग का भी समुचित प्रतिनिधित्व हो, इसका भी ध्यान रखा गया है।
1. अध्यक्ष डाक्टर श्री आर सी गुर्जर एसोसिएट प्रोफेसर GSITS कॉलेज इंदौर (मूलनिवासी-करेड़ी, शाजापुर)
2. उपाध्यक्ष श्री राजेश पटेल वन रक्षक वन विभाग (पिपरिया, जिला नर्मदापुरम)
3. सचिव श्री शैलेंद्र कामर असिस्टेंट इंजिनियर MPSEB इंदौर (मूल निवासी- भिंड)
4. कोषाध्यक्ष श्री गोकुल गुर्जर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंदौर (मूल निवासी जिला हरदा)
5. संयुक्त सचिव श्री किशोर गुर्जर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंदौर
6. कार्यकारणी सदस्य श्रीमती चेतना पटेल, वित्त अधिकारी, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा विभाग,इंदौर ( मूल निवासी – जिला खरगोन)
7. कार्यकारणी सदस्य अमित गुर्जर असिस्टेंट इंजिनियर MPSEB, खंडवा ( मूल निवासी जिला खंडवा)
संस्था वर्ष 2016 से निरंतर समाज हित खासकर शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता के लिए समय समय पर ऑनलाइन सेशन/प्रतिभा सम्मान समारोह एवं छात्रवर्ती वितरण समारोह आयोजित करते रहती हैं।
विगत 10 वर्षों में संस्था ने प्रदेश ही नई देश में भी सामाजिक स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है। ऐसे ही इस नई युवा कार्यकारणी से अपेक्षा है कि समाज हित में और अच्छे कार्य कर इस संस्था को ओर ऊंचे मुकाम तक ले जाए ।
अशोक गुर्जर
उप निरीक्षक मध्य प्रदेश पुलिस एवं संस्थापक संस्था गुर्जर गौरव कल्याण परिषद इंदौर




