E-Paperhttps://gurjarnirdeshak.in/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifगुर्जर गौरवगुर्जर प्रतिभाएं
Trending
सूरज गुर्जर बने डिप्टी कलेक्टर

मुरैना। जिले के एक छोटे से गाँव बाबरखेड़ा से निकलकर सूरज गुर्जर, पिता कंपटर सिंह गुर्जर, ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। आज सूरज गुर्जर डिप्टी कलेक्टर (SDM) बने हैं।
गाँव की सादगी से लेकर प्रशासन की ऊँचाइयों तक का यह सफर न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गुर्जर समाज और मुरैना जिले के लिए गर्व का विषय है।
“अगर हौसले बुलंद हों, तो गाँव की मिट्टी भी अफसर बना देती है।
गुर्जर निर्देशक पत्रिका परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं। गुर्जर निर्देशक पत्रिका परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।💐💐💐🎉




