E-Paperhttps://gurjarnirdeshak.in/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifगुर्जर इतिहासगुर्जर गौरवगुर्जर प्रतिभाएंदिल्ली NCR
Trending

स्वतंत्रता सैनानी दलबीर सिंह करहाना गुर्जर जीवन परिचय 1921-1995

स्वर्गीय दलबीर सिंह का जन्म 1921 में किसान परिवार में गाँव भोड़वाल माजरी ज़िला पानीपत हरियाणा में हुआ।

वो 6 भाइयों में सबसे छोटे थे दो बड़े भाई ब्रिटिश फौज व रेवन्यू डिपार्टमेंट में नौकरी करते थे तब उन्होंने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की व 1941 में ब्रिटिस फौज में नौकरी जॉइन की उनकी तैनाती महाराष्ट्र में हुई व कुछ दिनों पहले उनका विवाह गाँव कतेसरा ज़िला रोहतक में अपने भाई के साथ साथ ही हो चुका था।जीवन में सब अच्छा चल रहा था।

नौकरी जॉइन के लगभग एक साल बाद वो घर पर छुट्टी काटने के बाद वो वापिस नौकरी पर रेल द्वारा जा रहे थे व उन दिनों 1942 में अंग्रजों भारत छोड़ो आंदोलन भी चल पड़ा था तब झाँसी के आस पास उनकी ट्रेन रुकी हुई थी जो लगभग एक घण्टा पानी इत्यादि के लिए रुकती थी तब उन्होंने अंगेजों के ख़िलाफ़ करंतीक़ारी विचार सुने तो उनके अंदर आत्मगलानी के विचार उत्पन्न हुआ व तुरन्त ब्रिटिश फौज की नौकरी छोड़ देश के स्वतंत्रता के आंदोलन में शामिल होने का निर्णय किया।

उन्होंने घर पर एक पत्र लिखा जिसने बताया वो नौकरी छोड़ कर आज़ाद हिन्द फौज में जा रहे है वो नहीं जानते जिन्दा वापिस आयंगे की नहीं इसलिये घर पर उनका कोई इंतज़ार ना करे! तब वो अज्ञात स्रोत से सिंगापुर पहुँचे व आज़ाद हिन्द फौज जॉइन की व बर्मा रंगून के रास्ते अपने मणिपुर नागालैंड के बॉर्डर पर 1945 में अंग्रजों के ख़िलाफ़ लड़ाई की तब ज़ापान पर अमरीका द्वारा परमाणु बम्ब गिरने के कारण जापान वापिस चला गया व आज़ाद हिन्द फौज के सिपाहीयों का गोला बारूद खत्म हो गया । जिसके कारण उनको बंदी बना लिया गया व उनको अत्यधिक यातना दी गई इस दौरान किसी को कुछ नहीं पता था कि वो जीवित है या नहीं ? वो विभिन्न काल कोठरी में रहे। जब भारत 1947 में आज़ाद हुआ तो वो रिहा हुए

जब घर लोटें तो सभी ग्रामवासींयो द्वारा बहुत ख़ुशिया मनाई गई

तब उनके पाँच पुत्र व एक पुत्री हुई!

1. भगत सिंह (सुबेदार भारतीय सेना)

2. जगत सिंह(ऑफिसर indian नेवी)

3. जगदीश राम (मुख्य अध्यापक हरियाणा सरकार)

4. जय सिंह (ऑफिसर तहसील कार्यालय)

5. महा सिंह ( सरपंच ग्राम भोड़वाल माजरी)

उनके सात पौत्र है

1. ओमकार सिंह ( ASDE Haryana Govt)

2.सुरेश करहाना( बिज़नस)

3. सतीश कुमार ( ASI हरियाणा पुलिस)

4 कुलदीप सिंह (ASI हरियाणा पुलिस)

5. सुनील कुमार( बिज़नेस)

6. सतेंद्र कुमार (हरियाणा पुलिस)

7. नवीन कुमार (WPO पब्लिक हेल्थ हरियाणा)

गुर्जर निर्देशक पत्रिका परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं। गुर्जर निर्देशक पत्रिका परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।💐💐💐🎉

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!