संपादक की कलम से

आदरणीय सामाजिक बंधुओं
सादर प्रणाम 🙏🙏🙏

मैं महेंद्र सिंह गुर्जर, गुर्जर निर्देशक पत्रिका की ओर से हम लोग आप सभी के समक्ष गुर्जर निर्देशक पत्रिका के माध्यम से विगत 30 वर्षों तक आपसे रूबरू होते रहे हैं ।लेकिन अब समयाभाव व आप सभी के व्यस्त होने की वजह से सबसे रूबरू होना बड़ा मुश्किल हो गया है। गुर्जर निर्देशक पत्रिका प्रकाशित करवा कर हम आप लोगों तक डाक द्वारा पहुंचने का प्रयास करते रहते हैं लेकिन आज के टाइम में डाक व्यवस्था बहुत ही चरमरा गई है जिसे देखते हुए और समय के परिवर्तन के अनुसार हमने भी एक परिवर्तन किया है। कि अब गुर्जर निर्देशक पत्रिका ई पत्रिका के माध्यम से आप सभी के बीच नए रूप नए कलेवर में ई-समाचार ई-पोर्टल के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल व कंप्यूटर पर आप देख सकते हैं। जो पूर्णतः नि:शुल्क है। आप अपने सुझाव व विचार भी हमें भेज सकते हैं। शीघ्र ही हम वैवाहिकी पर भी काम कर रहे हैं। वैवाहिक संबंधी जानकारी के लिए भी एक पेज इसमें ऐड किया जा रहा है। आप सभी से निवेदन है कि सामाजिक जानकारियां व वैवाहिक जानकारियां आप लोग भेजते रहें जिससे हम लोग आपकी सेवा में पूरे हिंदुस्तान के गुर्जर समाज में समाचारों को प्रचारित व प्रसारित करते रहें ।साथ ही आने वाले समय के साथ-साथ मैंने एक संकल्प लिया है कि हम एक गुरुकुल की स्थापना भी करेंगे। जिसे समाज के सहयोग से साकार किया जाएगा। जिसमें समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को रहने खाने पीने की नि:शुल्क व्यवस्था ,”गुर्जर निर्देशक पत्रिका”एवं समाज बंधुओ के माध्यम से की जाएगी। जिसके लिए हम गुरुकुल हेतु उचित जमीन देख रहे हैं। अगर समाज का कोई भामाशाह व्यक्ति  इस यज्ञ में सहयोग प्रदान करता है तो समाज सदैव ही उनका आभारी रहेगा। यदि कोई समाज बंधु अपने या अपने किसी पूर्वज के नाम से कोई भूमि दान देता है तो गुरुकुल उस भूमि पर उनके पूर्वज के नाम से बनाया जाएगा। आगे के संचालन के लिए मैं और मेरी टीम के सदस्य पूरे हिंदुस्तान में घूम-घूम कर सामाजिक जागृति और सामाजिक शिक्षा अभियान गुरुकुल के माध्यम से चलाएंगे। आप में से कोई भी महानुभाव इस यज्ञ में शामिल होना चाहता है तो हमसे संपर्क करें। हम आप सभी के सहयोग से शिक्षा रूपी यज्ञ की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस यज्ञ में हम आपसे सिर्फ इतना सा सहयोग चाहते हैं कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित कर सकें और शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर समाज का संस्थान खड़ा कर सके। उसके लिए आप सभी से सहयोग व सुझाव अपेक्षित हैं। आप सभी से निवेदन है कि आप सब अपना मार्गदर्शन मुझे मेरे मोबाइल नंबर 9302112504 पर अवश्य दें।🙏🙏🙏
                              धन्यवाद|

आपका सेवक
महेंद्र सिंह गुर्जर
संपादक गुर्जर निर्देशक पत्रिका
शिवपुरी मध्य प्रदेश| मोबा. नं.- 9302112504 

Back to top button
error: Content is protected !!