4 जुलाई 1857 बलिदान दिवस
- infogurjarnirdesha
- Jun 27, 2024
- 1 min read
Updated: Aug 6, 2024

गुर्जर समाज में जन्म लेने के कारण हमारा भी परम कर्तव्य बनता है की गुर्जर समाज में जन्मे महापुरुषों को सम्मान एवं उनको याद करना हमारा परम कर्तव्य है कोतवाल धन सिंह गुर्जर 1857 की मेरठ क्रांति के महानायक थे अतः उनकी जयंती 27 नवंबर एवं पुण्यतिथि 4 जुलाई को बलिदान दिवस के रूप में मानना हमारा परम कर्तव्य बनता है एवं उनकी प्रतिमा लगाने की मांग करना चाहिए हर जिले मुख्यालय पर उनकी मूर्ति स्थापित होना चाहिए
Commentaires