ईश्वर गुर्जर बने आई.पी.एस
- infogurjarnirdesha
- Aug 5, 2024
- 1 min read
संघर्ष और सफलता स्वभाविक अंग हैं। हम अपने आस पास देखते हैं, कई महान व्यक्तित्व और उद्यमी ने अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना किया है और उन्हें पराजित भी किया है।समस्याओं और चुनौतियों से निपटने का महत्वपूर्ण तत्व है हमारी मानसिक दृष्टि। हमें सकारात्मकता की दृष्टि से चुनौतियों को देखना चाहिए और उन्हें एक अवसर के रूप में स्वीकार करना चाहिए। हमें यह सोचकर बढ़ना चाहिए कि यह एक मौका है हमारी प्रगति का, एक मौका हमारी क्षमताओं को निर्माण करने का और अवसरों को आगे बढ़ाने का। ऐसा ही कुछ कर दिखाया भीलवाडा ज़िले के भावरा का वाडीया गाँव के गुर्जर समाज के युवा ईश्वर गुर्जर ने वह कर दिखाया ज़िससे गुर्जर समाज के युवाओ के लिये प्रेरणा बन गई है ।
गुर्जर निर्देशक पत्रिका परिवार व गुर्जर समाज की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाऐं व हार्दिक बधाई।
प्रेषक - शंकर गुर्जर
Email - shankergurjar982@gmail.com
Mob. - 8696271501

Great 👍