ओएनजीसी (ONGC) विवेक गुर्जर
- infogurjarnirdesha
- Jun 22, 2024
- 1 min read
Updated: Jun 22, 2024
विवेक गुर्जर पुत्र श्री वीरपाल सिंह गुर्जर
निवासी - गैनी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश
वर्तमान में विवेक जी ओएनजीसी (ONGC), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय(MoPNG) में कार्यकारी अधिकारी (क्लास -1) के पद पर कार्यरत हैं।
इस से पहले विवेक जी गेट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR-105) एवं 99.93% (परसेंटाइल) हासिल करके क्रमश:
1- NALCO, खान मंत्रालय, भारत सरकार
2- NBCC, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार
3- जल शक्ति अभिकरण विभाग, जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार
उपर्युक्त सभी में कार्यकारी अधिकारी के पद पर चयनित हुए थे।
उन्होंने आईआईटी दिल्ली से एमटेक भी किया है।
भाई को गौरव शाली उपलब्धियों पर बहुत-बहुत बधाईयाँ और हार्दिक शुभकामनाएँ।
गुर्जर निर्देशक पत्रिका परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है

, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय(MoPNG) में कार्यकारी अधिकारी (क्लास -1) के पद पर कार्यरत हैं।
इस से पहले विवेक जी गेट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR-105) एवं 99.93% (परसेंटाइल) हासिल करके क्रमश:
1- NALCO, खान मंत्रालय, भारत सरकार
2- NBCC, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार
3- जल शक्ति अभिकरण विभाग, जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार
उपर्युक्त सभी में कार्यकारी अधिकारी के पद पर चयनित हुए थे।
उन्होंने आईआईटी दिल्ली से एमटेक भी किया है।
भाई को गौरव शाली उपलब्धियों पर बहुत-बहुत बधाईयाँ और हार्दिक शुभकामनाएँ।
गुर्जर निर्देशक पत्रिका परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है
Comments