गुर्जर गौरव अपूर्वा गुर्जर बनी क्लास वन ऑफिसर
- infogurjarnirdesha
- Jun 21, 2024
- 1 min read
Updated: Aug 6, 2024

सहारनपुर की बेटी अपूर्वा गुर्जर ने DPIIT में 239वी रैंक लाकर अपने समाज व माता पिता का नाम रोशन नाम करने पर गुर्जर निर्देशक पत्रिका परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!
दिल्ली रोड मवी कला निवासी एडवोकेट गिरवर सिंह पंवार की पौत्री आई सर्जन डॉक्टर वीपी सिंह की बड़ी बेटी अपूर्वा सिंह ने डिपार्मेंट प्रमोशन, इंडस्ट्रीज एंड इंटरनल ट्रेड का एग्जाम क्वालीफाई किया है उनकी 239 वी रैंक आई है। आपको बता दें कि NTA द्वारा यह एग्जाम आयोजित कराया जाता है। जिसमें पहले प्रीलिम्स उसके बाद मेन और इंटरव्यू के तीनों चरणों को पार करना होता है । इसके बाद विभाग में क्लास वन अफसर बनते है। अपूर्वा सिंह पहले से ही मेधावी छात्रा रही है। जिन्होंने 2016 में सरस्वती विहार स्कूल को टॉप किया था इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। अब इस परीक्षा में 239 वी रैंक लाकर अपने परिवार व सहारनपुर का नाम रोशन किया है।
गुर्जर निर्देशक पत्रिका परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है !
Comments