दहेज एक अभिशाप
- infogurjarnirdesha
- Aug 11, 2024
- 2 min read
हमारे समाज की बेटी #नीतू_गुर्जर (बिलौंद, कामां) की हत्या से समाज स्तब्ध है। ऐसी घटनाएं हमारे समाज के लिए कलंक है। जिन लोगो ने ये घिनौना कृत्य किया है, उन्हें और उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत किया जाए और कानूनी तौर पर कड़ी से कड़ी से सजा उन्हें मिलनी चाहिए। पुलिस प्रशासन से निवेदन है दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएं और उन्हे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, समाज किस दशा में जा रहा है आज ये घटना हमारी बहन नीतू के साथ घटी है कल को किसी और बहन बेटी के साथ ऐसा होगा इससे पहले कि कोई घटना को अंजाम देने की सोचे भी तो सौ बार ये सोचे की इसका पीछे नतीजा क्या मिलेगा इसलिए बहन नीतू गुर्जर बिलोंद के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, और हमारा समाज से युवाओं से सभी से निवेदन है कि नीतू बहन को अपनी बहन अपनी बेटी मानते हुए सभी आगे आएं एकजुट रहें और बहन नीतू को न्याय दिलाने में सभी मदद करें।
बहुत ही अच्छी सीधी साधी भोले बाबा की अन्नत भक्त और नेक लड़की थी बहन नीतू गुर्जर बिलौंद।
आप सभी से पुनः निवेदन है कि बहन को इंसाफ दिलाने में सभी मदद करें।
ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बहन नीतू को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में मानसिक संबल प्रदान करे।
नीतू गुर्जर को न्याय दिलवाने में सब एकजुट हो जाये व उन दरिंदो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए।
🙏😢😢 रामेश्वर_बैंसला_खूंटपुरी 😢😢🙏

ऐसे हत्यारे लोगों का सामूहिक बहिष्कार होना चाहिए इनका समाज में हुक्का पानी बंद होना चाहिए।
समाज को ऐसे लोगों के यहां शादी संबंध करना बंद करना चाहिए।

मेरा समाज के लोगों से विनम्र निवेदन की वे जहां भी संबंध करने जाएं लड़का हो या लड़की पहले पारिवारिक स्थिति और बच्चे की हकीकत को समझ ले आज के टाइम में लोग मां-बाप की धन दौलत के चक्कर में ऐसे पागल हो जाते हैं कि बगैर कुछ देखें सोचे समझे अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर देते हैं और वह एक गलती उन बच्चों की जिंदगी खराब कर देती है अतः समाज के लोगों से विनम्र अनुरोध की पैसा, कोठी, बंगला, गाड़ी, इन चीजों को वरीयता ना देते हुए परिवार के लोगों की मनोस्थिति और योग्यता पर ध्यान दें। एक जरा सी गलती का परिणाम इस बिटिया को अपनी जान गंवानी पड़ी यही नहीं हर साल इस जैसी ना जाने कितनी बिटियाओं को अपनी जान गंवानी पड़ती है कृपया सोच समझकर और विवेक बुद्धि से निर्णय ले आपका एक निर्णय आपके बच्चे का जीवन बिगाड़ सकता है और बना भी सकता है।
महेंद्र सिंह गुर्जर
संपादक
गुर्जर निर्देशक पत्रिका शिवपुरी मध्य प्रदेश
Comments