पल्ला गाँव मे हुई दहेज रहित शादी
- infogurjarnirdesha
- Aug 12, 2024
- 1 min read

ग्रेटर नोएडा के पल्ला गाँव मे केवल 101 रूपये मे सम्पन्न हुईं शादी क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है!बहुत ही सादगी और मर्यादित ढंग से सम्पन्न शादी की लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहें है!लड़की के ताऊ जी श्री रमेश भाटी ( पूर्व डिप्टी कमिश्नर) ने बताया कि पल्ला गाँव के पूर् प्रधान स्वo सूरजमल जी की पौत्री एवं श्री नरेंद्र भाटी (सूबेदार मेजर सेo निo)की पुत्री शैली भाटी जो एक शिक्षिका है और MSc.B. Ed है, की शादी 15 जुलाई 2024 को पल्ला गाँव मे बहुत ही सादगी से सम्पन्न हो गयी!बारात गाँव हिम्मतपुर (जिला हापुड़ )से आयी थी,जिसमे केवल 25 लोग थे!दूल्हा प्रशांत पुत्र श्री हरेंद्र मावी रेलवे मे कार्यरत है!विवाह मे न कोई बाजा था न ही कोई डीजे था!विवाह की सभी रस्मे जैसे चिट्ठी, लग्न, भात, विदाई इत्यादि केवल 101 रूपए मे सम्पन्न हुईं!विवाह मे केवल रिश्तेदार एवं घर परिवार के लोग ही शामिल हुए!इस शादी को सादगी पूर्ण और दहेज रहित सम्पन्न कराने मे दोनों पक्षों के परिवारों के साथ साथ लड़की के ताऊ माo सुदेश भाटी एवं लडके के नाना माo महेंद्र सिंह नागर (गुर्जर कालोनी दादरी) की विशेष भूमिका रही!
सराहनीय कदम 👏