मोहित हथवाला गुर्जर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर
- infogurjarnirdesha
- Jun 22, 2024
- 2 min read
Updated: Aug 6, 2024

होनहार पोते ने भारतीय वायुसेना में अफसर बनकर किया दादाजी का सपना पूरा आप सभी के साथ यह सूचना साझा करते हुए बहुत ही खुशी हो रही है की गांव कटेसरा जिला रोहतक हरियाणा निवासी मोहित हथवाला गुर्जर ने वर्षों की कड़ी मेहनत और लगन के बाद भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति पाई है फ्लाइंग ऑफिसर मोहित बचपन से ही काफी होशियार और होनहार छात्र रहे हैं उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल हरियाणा से की है
उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है कई बार अंतिम चरण में असफलता हाथ लगने पर भी मोहित कभी निराश नहीं हुए और अपनी मेहनत को जारी रख लगातार प्रयास करते रहे
लगातार कई असफलताओं ( कॉन्फ्रेंस आउट )के बाद उन्हें आखिर में ग्रेजुएशन खत्म करने के साथ-साथ ही SSB से रिकमेंड होने में सफलता पाई
और अब एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद से 1 साल की कठिन ट्रेनिंग के बाद 15 जून 2024 को कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड CGP में भारतीय वायु सेवा के उच्चतम अधिकारी एयर चीफ़ मार्सेल V R Choudhary जी के करकमलों से अपना फ्लाइंग ऑफिसर का रैंक हासिल किया है एयर फोर्स अकैडमी में पहुंचने के बाद मोहित ने खेलकूद में कई मेडल अर्जित किए हैं और अपनी ट्रेनिंग अच्छे नंबरों से पास की है मोहित के दादाजी श्री कृष्ण लाल जी भारतीय फौज में जवान के तौर पर भर्ती होने के बाद Honorary Captain के पद से सेवानिवृत हुए हैं और उनका शुरू से ही सपना था कि उनका कोई बच्चा वायुसेना में अफसर बने
मोहित के पिताजी श्री मुकेश कुमार जी दूध का काम करते हैं और उनकी माताजी श्रीमती नीलम रानी जी घर संभालती हैं ऑफिसर मोहित भारतीय वायुसेना में अफसर बनने वाले ग्राम कटेसरा के सबसे पहले युवा है यह पूरे गांव और क्षेत्र के सभी युवाओं के अत्यंत प्रेरणादाई और बहुत ही गौरव प्रदान करने वाला क्षण है
बचपन में सैनिक स्कूल कुंजपुरा में दाखिला लेने के बाद वह दिन रात सिर्फ और सिर्फ भारतीय वायुसेना को ज्वाइन करने का सपना देखते थे उनकी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बहुत रुचि थी वह वॉलीबॉल और स्विमिंग के बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे हैं वर्षों की मेहनत और लगन के बाद वह अपना और अपने परिवार का सपना पूरा करने में कामयाब हुए हैं
उन्होंने साबित कर दिया है कि छोटे से गांव से निकल कर भी उच्च पदों पर आसीन होने के अपने सपने पूरे किए जा सकते हैं
लहरों से डरकर कभी नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
भगवान आपको आपकी मेहनत का फ़ल अवश्य देते हैं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास जारी रखना बहुत जरूरी है
कड़ी मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं है और इसका कोई शॉर्ट कट नहीं है
हम उनके उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से हार्दिक प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि वह भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं देते हुए अपने देश, प्रदेश, गांव,समाज का नाम रोशन करते हुए समाज के युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे!
गुर्जर निर्देशक पत्रिका परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है!
जय हिंद जय भारत जय जवान जय किसान जय विज्ञान
Comments