सब इंस्पेक्टर सचिन तंवर कबड्डी लीग की टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ में खरीदा
- infogurjarnirdesha
- Sep 6, 2024
- 1 min read

सब इंस्पेक्टर सचिन तंवर जी कबड्डी लीग की नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा है।
उन्होंने मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह और पवन सहरावत को पीछे छोड़ दिया और शीर्ष खरीदारी सूची में शीर्ष पर पहुंच गए। वह पीकेएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं।
सचिन तंवर जी पुत्र ठाकुर सतीश तंवर जी का एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय टीम मे चयन हुआ है। आप हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के पाथेड़ा गांव के मूल निवासी है। किन्तु बचपन में अपनी बुआ के घर बिता उनकी बुआ की शादी झुंझुनूं के बड़बर गांव में हुई थी। आप बचपन बड़बर में ही बिटा। आपने गांव:बड़बर ; तहसील:बुआना; जिला:झुंझुनू; राजस्थान में इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के स्कूल में हुई, स्नातक तक शिक्षा बुआना से की, इनको बचपन से कबड्डी का शोक था इनके मामा राकेश कुमार हरियाणा के मेन्द्रगढ़ जिले एक अच्छे कोच व कबड्डी के खिलाडी रहे, इन्होने मामा से कबड्डी के गुण सीखे और गांव के युवा कबड्डी खेलते उनसे प्रेरित होकर कड़ी मेहनत की वर्ष 2016 में जूनियर एशियाई चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता कर अपना नाम रोशन किया इसके बाद वर्ष 2017 में एशियाई चैम्पियनशिप में पाकिस्तान को हराकर देश का नाम ऊंचा किया, जिसके कारण खेल कोटे के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने आपको दिसंबर 2018 में पुलिस सब इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्ति हुए। कबड्डी करवा आगे बढ़ता गया पिरो कबड्डी में गौतम अडानी की टीम गुजरात फॉर्च्यून पटना में 80 लाख में बोली लगी टीम में बहतरीन खेलते हुए बस्ट रेडर बने आपके भाई दीपक कुमार नेशनल लेवल की कबड्डी खेलते है, राजस्थान पुलिस में हेड कॉस्टेबल है।
Comments